रायपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अग्रवाल कल दिल्ली में पीएचडी इन सोशियोलॉजी की मानद उपाधि से होंगे विभूषित
रायपुर 7 मई । दिल्ली के प्रसिद्ध हैबिटेट सेंटर में केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में थीयोफैनी यूनिवर्सिटी , हैती के द्वारा रायपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अग्रवाल को सोशियोलॉजी में पीएचडी की मानद उपाधि कल 8 मई को प्रदान की जाएगी। 2 मार्च 2022 को यूनिवर्सिटी की सीनेट में पारित प्रस्ताव में उक्त आशय का निर्णय लिया गया, निर्णय के अनुरूप दिल्ली मैं उन्हें 8 मई को विभूषित किया जाएगा ।
श्री अग्रवाल पीएचडी की मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए आज दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
उक्तआशय की जानकारी प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सचिव विनोद अग्रवाल ने बताया कि 8 मई को दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में प्रातः 10:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं तरुण चुग, केंद्रीय एग्रीकल्चरल मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर और कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, बर्किना फासो न्यू के दिल्ली स्थित राजदूत मिस्टर काऊली बेली डी हर्व, सुश्री साजिया सोजाए एशिया हेड,थीयोफैनी यूनिवर्सिटी, भी अन्य राष्ट्र एवं राज्य के प्रमुख अतिथियों के साथ उपस्थित रहेंगे। इनके द्वारा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के प्रमुख मार्गदर्शक, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं अखिल भारतीय अग्रवाल विकलांग चेतना परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल को सोशियोलॉजी में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी उन्हें इस क्षेत्र में पीएचडी प्राप्त होने के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं संगठन के संरक्षक महेंद्र सक्सेरिया एवं जयदेव सिंघल दुर्ग ,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू व अशोक मोदी कोरबा, बिलासपुर संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील रामदास अग्रवाल, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल प्रमुख मार्गदर्शक विष्णु गोयल, मधुसूदन सांवरिया, हरीश अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल राजू, घनश्याम पोद्दार, पंकज अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल संगठन के महामंत्री मनोज अग्रवाल दुर्ग ,सचिव विनोद अग्रवाल तर्रा एवं पंकज अग्रवाल दुर्ग, संगठन के उपाध्यक्ष रायपुर से नंदकिशोर अग्रवाल, हरिकेश पालीवाल अजय खेतान रायगढ़ से कमल मित्तल, नरेश अग्रवाल अकलतरा से दिनेश मित्तल चंद्रपुर से राम अवतार अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती गंगा अग्रवाल प्रांतीय महिला संगठन की प्रांतीय महामंत्री एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ अनीता अग्रवाल सहित मारवाड़ी समाज के अनेक बंधुओं ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
अशोक अग्रवाल ने , इस प्राप्त होने वाली पीएचडी का श्रेय अपने पिता सियाराम अग्रवाल को एवं समाज के वरिष्ठ जनों को देते हुए कहा है कि, उन्हीं के मार्गदर्शन में उन्होंने यह समाज सेवा का कार्य सीखा है,और निरंतर वे समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे।