औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री हुए नाराज, लटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मेडिकल अफसर सस्पेंड, बीएमओ एवं प्रभारी को शो कॉज नोटिस,
![](https://cgnewsonline.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2024-12-27-at-14.50.29_9a708e86.jpg)
रायपुर 7 मई । मुख्यमंत्री ने लटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर को सस्पेंड करने के निर्देश दिये। बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह और प्रभारी शत्रुघ्न भगत को शो कॉज नोटिस जारी किया गया।
मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के तहत आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लटोरी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । श्री बघेल ने स्टॉक रजिस्टर मैंटेन ना होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। लापरवाही बरतने पर बीएमओ और स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई के निर्देश दिये। दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने कलेक्टर को निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से जाना हालचाल दवाइयों और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। मेडिकल ऑफिसर राकेश कुमार साव को सस्पेंड करने के निर्देश ।लटोरी के सीएचसी का औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा स्टॉक रजिस्टर भी देखा गया परंतु स्टॉक रजिस्टर मैंटेन ना होने पर जतायी कड़ी नाराजगी।