विजय मर्चेंट ट्रॉफी में डीएवी भिलाई के छात्र नितांत ने जड़ा शतक, सर्वाधिक छक्के लगाने का बनाया नया रिकॉर्ड

<em>विजय मर्चेंट ट्रॉफी में डीएवी भिलाई के छात्र नितांत ने जड़ा शतक, सर्वाधिक छक्के लगाने का बनाया नया रिकॉर्ड</em>


भिलाई नगर 22 दिसंबर । डी ए वी सेक्टर 2 भिलाई का छात्र नितान्त सिंह ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 में शानदार प्रदर्शन किया। वे छक्के लगाने में देश के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। 106 बॉल पर 135 रन बनाकर नॉट आउट रहे जिसमें 13 छक्के और 8 चौके शामिल हैं। इसी तरह अन्य खेल जैसे ओपन नेशनल गेम में तथा स्कूल नेशनल एसजीएफआई के लिए बैडमिंटन में कृष्णकांत प्रसाद, कराटे में हर्षवर्धन वर्मा, जिमनास्टिक में मनदीप सिंह, दिव्यांशी सिंह, एन पावनी और जे आदर्श ने भी गोल्ड तथा सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंडर-16 क्रिकेट में बीसीसीआई विजय मर्चेंट ट्रॉफी का आयोजन नियमित रूप से करती है। इस टूर्नामेंट में देश के सभी राज्यों की टीमें हिस्सा लेती हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की टीम में उनका चयन हुआ था ।
छात्र नितान्त सिंह सालों से लगातार कड़ा परिश्रम करते चले आ रहे हैं। वे एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। क्रिकेट में लगातार फिटनेस का स्तर आसमान छू रहा है, जिसे पाने के लिए बच्चे जिम तथा स्किन पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। जैसे-जैसे खेल का स्तर बढ़ रहा है, उसी क्रम में खिलाड़ियों को अपने आपको तैयार करने की चुनौती का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। क्रिकेट खेल में निरंतर ऊंचाइयों पर पहुंचने वह निरंतर कड़ा परिश्रम कर रहे हैं। वहीं भविष्य में भी युवा खेल गतिविधियों से जुड़ें और अपना करियर बनाएं तथा संस्था व प्रदेश का मान बढ़ाएं। प्राचार्या प्रियंका शुक्ला ने सभी खिलाड़ी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।