छत्तीसगढ़ एनसीसी कैडेट्स शीघ्र बनेंगे में नेशनल एवं इंटरनेशनल हॉर्स राइडर , घुड़सवारी रेजिमेंट प्रदेश की संपदा कर्नल जोशी

छत्तीसगढ़ एनसीसी कैडेट्स शीघ्र बनेंगे में नेशनल एवं इंटरनेशनल हॉर्स राइडर , घुड़सवारी रेजिमेंट प्रदेश की संपदा कर्नल जोशी


छत्तीसगढ़ एनसीसी कैडेट्स शीघ्र बनेंगे में नेशनल एवं इंटरनेशनल हॉर्स राइडर , घुड़सवारी रेजिमेंट प्रदेश की संपदा कर्नल जोशी

दुर्ग 12 मई । राष्ट्रीय कैडेट कोर के  सेंट्रल कमान के कर्नल व्ही के जोशी    छत्तीसगढ़ के 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे है ।  आज दुर्ग में राष्ट्रीय कैडेट कोर सेंट्रल कमान के कर्नल व्ही के जोशी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली ।

वे स्वयं  दुर्ग जिले में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर चल रहे  गतिविधियों एवं उसके विस्तार के लिये किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रथम  वाहिनी एनएनसी घुड़सवार बटालियन अंजोरा का भविष्य उज्जवल है यहां के बच्चों के द्वारा से रेजीमेंट को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है इस बटालियन के के डेट में राइटिंग को सीखने में बड़ा जोश देखने को मिला है स्वाभाविक है हॉर्स राइडिंग में निपुण होकर वे नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर घुड़सवार बनाने की चाहत रखते हैं ।

यह बहुत ही अच्छा गेम है। ओलंपिक एवं एशियाड दोनों ही गेम में इन्हें मान्यता प्राप्त है क्रेडिट को एक अच्छा अवसर मिल रहा है पुराने जमाने में यह केवल राजा एवं महाराजाओं को अवसर प्राप्त हो पाता था इंडियन आर्मी की भी कोशिश है की एनसीसी के बच्चों को यह सुविधा प्राप्त हो सके साथ ही मैरिज इवेंट होने के कारण संसाधनों की फिलहाल कमी है। परंतु प्रदेश के लिए एक संपदा के समान है इसीलिए सभी को विशेष रूप से इस रेजिमेंट को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार को भी आगे आकर इस रेजीमेंट को सर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सहयोग करना चाहिए जिससे कि प्रदेश के बच्चे नेशनल एवं इंटरनेशनल पर रेजीमेंट एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

छत्तीसगढ़ प्रथम  वाहिनी एनएनसी घुड़सवार बटालियन अंजोरा  पहुचे ।  और  अश्वरोही स्थल का  निरीक्षण भी किया । और अस्तबल में रखे गए  12 घोड़े  स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में , रहन – सहन, खान – पान के  के अलावा सुविधा के बारे जानकारी ली और वरिष्ठ अधिकारियों आवश्यक दिशा – निर्देश दिए ।  अस्तबल में रखे गए अश्व  के द्वारा  घुड़सवारी  में हॉर्स राइडिंग , जंपिंग  आदि के बारे में जानकारी ली  ओर दिए जा रहे सुविधा के बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ व मध्य छत्तीसगढ़ प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट के कर्नल तुषार उपासने के अलावा राष्ट्रीय केडेट कोर के वरिष्ठ अधिकारी व सीनियर विंग कैडेट मौजूद रहे ।