भिलाई नगर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की जूडो खिलाड़ी हेमवती ने राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता संस्कार धाम स्पोर्ट्स अकैडमी अहमदाबाद गुजरात में रजत पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्मित किया है।
आपको बता दें कि कोंडागांव शासकीय विद्यालय में अध्यनरत हेमवती, प्रशिक्षक उदय सिंह यादव से जूडो का प्रशिक्षण विगत तीन वर्षों से ले रही हैं और आज उसका परिणाम राष्ट्रीय प्रतियोगिता अहमदाबाद में रजत पदक लेकर गौरवान्वित होने का मौका प्रदान किया है। जूडो खिलाड़ी हेमवती द्वारा पूर्व में भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक लिया गया था एवं अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने का उनका प्रयास लगातार जारी रहा और उसकी परिणिति गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में अपने वजन वर्ग 40 किग्रा की प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंचीं और वहां उनका सामना गुजरात राज्य के खिलाड़ी से हुआ जहां कुछ पॉइंट के कारण रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। जूडोका हेमवती की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव एस आर सोनी, कोषाध्यक्ष सतीश सिंह, बलौदा बाजार रायपुर जिला संघ के अनीष मेनन, प्रशिक्षकगण शेख शरीफ, विजय नाग, श्वेता यादव, किरण शर्मा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के फाइनल में कुछ पॉइंट्स से चूकीं कोंडागांव की हेमवती 🟧 रजत पदक जीतने से हर्ष की लहर