भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्र सिगिनम लावण्या ने अंतर महाविद्यालय शक्तितोलन प्रतियोगिता 76 किलो वजन वर्ग में हासिल किया प्रथम स्थान

<em>भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्र सिगिनम लावण्या ने अंतर महाविद्यालय शक्तितोलन प्रतियोगिता 76 किलो वजन वर्ग में हासिल किया प्रथम स्थान</em>


भिलाई नगर 1 दिसंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित भारोत्तोलन, बेस्ट फीजिक एवम शक्तित्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा 28 एवम 29 नवम्बर को किया गया। उक्त प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न महाविद्यालयों से महिला एवम पुरुष खिलाडियों ने हिस्सा लिया।


भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 की बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा सिगिनम लावण्या ने शक्तितोलन प्रतियोगिता में 76 किलो वर्ग भार में कुल 192 किलो लिफ्ट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन ने उन्हे शुभकामनाएं दी एवम विश्वविद्यालय स्तर पर भी इसी प्रकार अच्छे प्रदर्शन हेतु आशिर्वाद दिया। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एम. माधुरी देवी, डॉ. एन. मोनिका शर्मा, क्रीड़ा प्रभारी प्रतीक्षा ताठे एवम समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्रा की इस उपलब्धि पर उन्हे ढेरो शुभकामनाए दी।