दुर्ग, 28 नवंबर । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में उत्तर पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन कुश्ती ग्रीको रोमन (पुरूष) प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की लक्की यादव ने 60 किलो वर्ग, यश पाण्डुरकर 63 किलो वर्ग एवं हनीश 67 किलो वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । परिणाम स्वरूप अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में चयनित हुए। तीनों खिलाड़ियों की सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा व कुलसचिव भूपेन्द्र कूलदीप ने बधाई व शुभकामनाए दी। संचालक डॉ. डी. के. नामदेव ने बताया की लक्की यादव, यश पाण्डुरकर और हनीश ये तीनों खिलाड़ी 10 और 11 दिसंबर को चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली (पंजाब) में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेने 07 दिसंबर को रवाना होगें ।