भिलाई नगर, 23 नवंबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई के जूडो खिलाड़ी अभय यादव ने 15 दिन के अंदर ही दो दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर दुर्ग जिले ही को नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। छत्तीसगढ़ के भाटापारा बलौदा बाजार जिला के पी रजनीश ने भी 55 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक अर्जित कर राज्य को गौरवान्वित किया है।

आपको बता दें कि भिलाई के शारदा विद्यालय में अध्यनरत अभय यादव अनलिमिटेड जूडो अकैडमी हाउसिंग बोर्ड में राष्ट्रीय प्रशिक्षक पी किशोर से जूडो का प्रशिक्षण विगत तीन वर्षों से ले रहे हैं। अभय ने राष्ट्रीय सीबीएसई स्कूल प्रतियोगिता दिल्ली में स्वर्ण पदक तथा एक सप्ताह पूर्व जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी अभय के पिता पप्पू यादव एवं माता श्रीमती रामचंद्र यादव हैं, अभय यादव शारदा विद्यालय के कक्षा 9वीं के विद्यार्थी हैं तथा विगत 3 वर्षों से अनलिमिटेड जूडो अकैडमी 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड में राष्ट्रीय प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट पी किशोर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अभय द्वारा अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने का उनका प्रयास लगातार जारी रहा और उसकी परिणिति जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में अपने वजन वर्ग 50 किलो में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे, वहां उनका सामना केरला राज्य के खिलाड़ी से हुआ जहां उन्हें कुछ अंकों से पराजित होना पड़ा परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और रैपर चार्ज में उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान राज्य के खिलाड़ी को हरा कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार राष्ट्रीय सीबीएसई स्कूल जूडो प्रतियोगिता नई दिल्ली में उन्होंने अपने वजन वर्ग के सभी प्रतियोगियों को पराजित कर फाइनल में दिल्ली राज्य के खिलाड़ी को अधिकतम अंक से जीत लिया। पी रजनीश जूडो के राष्ट्रीय रेफरी एवं उनके प्रशिक्षक पी सुरेश एवं श्रीमती राव के पुत्र हैं जो कि भाटापारा सीबीएसई स्कूल में अध्यनरत है तथा विगत 2 वर्षों से जुडो का अभ्यास कर रहे हैं, इन्होंने भी अनेक राज्य जूडो प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया है। जूडोका अभय यादव एवं पी रजनीश की इस उपलब्धि पर शारदा विद्यालय के प्राचार्य संजय ओझा, छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव एस आर सोनी, कोषाध्यक्ष सतीश सिंह, बलौदा बाजार भाटापारा जूडो संघ के अध्यक्ष पी सुरेश, रायपुर जिला संघ के अनीश मेनन, प्रशिक्षकगण शेख शरीफ, विजय नाग, श्वेता यादव, किरण शर्मा ने शुभकामनाएं दी हैं।