ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ईशान-अश्विन की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

<em>ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ईशान-अश्विन की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर</em>


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 17 नवंबर । Team India: वर्ल्ड कप 2023 में अब बस एक ही मुकाबला बचा है। 19 नवंबर को अहमदाबाद में सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप में अगर टीम इंडिया सफर की बात करें तो टीम ने अबतक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने पहले लीग स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीत और फिर न्यूज़ीलैंड को सेमी फाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की।

16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल  के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।  आइए जानते हैं कैस हो सकती है फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन।

सिराज-सूर्या हो सकते हैं फाइनल मुकाबले से बाहर

टीम इंडिया ने 16 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हराकर 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। 17 नवंबर को कोलकता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) में 2 बदलवा देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को फाइनल से बाहर किया जा सकता है। सिराज अभी फॉर्म में नहीं है ऐसे में उन्हें फाइनल से बाहर किया जा सकता है। इसके साथ ही आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सूर्यकुमार यादव भी प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं।

ईशान-आश्विन को प्लेइंग 11 में मिल सकती है जगह

टीम इंडिया के लिए अगर फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव बाहर होते हैं तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन और दिग्गज स्पिन ऑल राउंडर रविचंद्रन आश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन , रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह