37 छ.ग. बटालियन एनसीसी दुर्ग का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-20 एवं ग्रुप आरडीसी द्वितीय शिविर में कैडेट्स को सुरक्षा, प्राकृतिक आपदा,खेल, संस्कृति, फायरिंग, ड्रिल का कराया गया अभ्यास

<em>37 छ.ग. बटालियन एनसीसी दुर्ग का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-20 एवं ग्रुप आरडीसी द्वितीय शिविर में कैडेट्स को सुरक्षा, प्राकृतिक आपदा,खेल, संस्कृति, फायरिंग, ड्रिल का कराया गया अभ्यास</em>


दुर्ग, 12 अक्टूबर । 37 छ.ग. बटालियन एनसीसी दुर्ग के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-20 एवं ग्रुप आरडीसी द्वितीय शिविर एनसीसी प्रशिक्षण केंद्र लखोली आरंग रायपुर का समापन कैम्प कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान के कुशल नेतृत्व में 12 अक्टूबर को हुआ़।


शिविर में अग्नि शमन एवं आपातकालीन सेवा, टिकरापारा, रायपुर द्वारा शिविरार्थी कैडेट्स को अग्नि दुर्घटना के कारण, रोकने के उपाय एवं बचाव तथा राहत कार्यों की जानकारी का माकड्रिल एवं डिमांस्ट्रेशन दिया गया। उनके योगदान हेतु उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। सेना में भर्ती के मौके एवं अग्नि वीर योजना पर आरएमओ मेजर माथुर द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान कर कैडेट्स के सेना में भर्ती संबंधी प्रश्नों का समाधान किया गया।
शिविर में पीआई स्टाफ द्वारा .22 राइफल की तकनीकी जानकारी, फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्ध विद्या सैन्य इतिहास, फील्ड क्राफ्ट- बैटल क्राफ्ट के बारे में शिविरार्थी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया गया। सहयोगी एनसीसी अधिकारियों द्वारा एनसीसी कैडेट्स के कर्तव्य, नेतृत्व क्षमता विकास , राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सेवा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, मोटिवेशन, ट्रेफिक अवेयरनेस, डिजास्टर मैनेजमेंट, एवं स्नातक उपाधि पश्चात करियर अवसर आदि महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान देकर उनके जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।


यातायात जागरूकता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, मतदाता जागरूकता आदि सारे ज्वलंत मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैडेट्स को जागरूक करने का प्रयास प्रतिभागी कैडेट्स द्वारा किया गया। कैडेट्स द्वारा शिविर स्थल के आसपास समय-समय पर स्वच्छता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
कनिष्ठ एवं वरिष्ठ कैडेट्स हेतु शिविर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो, वॉलीबॉल, गोला फेंक, रस्साकस्सी, अकादमिक प्रतियोगिताओं मे वाद विवाद, तात्कालिक प्रतियोगिता, एंकरिंग, पोस्टर निर्माण, कैलिग्राफी और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एकल/समूह गीत-नृत्य, ड्रामा आदि प्रतियोगिताएं विभिन्न कंपनी के मध्य आयोजित कर कैडेट्स के प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया गया।
अंतिम दिवस पूर्वाह्न समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कैम्प कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

अकादमिक, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कैंप कमांडेंट द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति कैडेट्स द्वारा दी गई। शिविरार्थी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट द्वारा शिविर में सीखी बातों को जीवन में अपना कर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। समापन समारोह के बाद कैंप फायर में कैडेट्स ने गीतों पर अनौपचारिक नृत्य एवं अंताक्षरी आदि खेलकर तनाव को दूर किया।

शिविर के सभी कार्यक्रमों में सूबेदार मेजर भूपति थापा, बीएचएम दीपक, शिविर एडजुडेंट कैप्टन सुरेखा जवादे, ले. संतोष कुमार मिश्रा, ले.श्रीकांत प्रधान, सेकंड ऑफिसर प्रदीप रामटेके, थर्ड ऑफिसर रामचंद्र ढीमर , थर्ड ऑफिसर अलका मेंड्रे, सीटीओ नितीन पैंकरा, फुलेश्वरी एवं सरस्वती बंजारे तथा समस्त पीआई स्टाफ एवं शिविरार्थी कैडेट्स उपस्थित थे।