इलाज कराने चेन्नई गए परिवार के सूने मकान का टूटा ताला 🛑 गहने नगदी समेत लाखों का चूना लगा गए चोर 🛑 जांच में जुटी पुलिस

<em>इलाज कराने चेन्नई गए परिवार के सूने मकान का टूटा ताला 🛑 गहने नगदी समेत लाखों का चूना लगा गए चोर 🛑 जांच में जुटी पुलिस</em>



भिलाई नगर, 25 सितंबर। चेन्नई इलाज करवाने गए परिवार के न्यू खुर्सीपार स्थित सूने मकान में चोरों ने धावा बोला और जेवर, कैश समेत लाखों की चोरी कर निकल भागे हैं। पड़ोस में रह रहे पीड़ित के बड़े भाई ने खुर्सीपार थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
एएसआई विरेंद्र ठाकुर ने बताया कि संगम चौक के पास न्यू खुर्सीपार निवासी सुरेश यादव (58 वर्ष) बीएसपी कर्मी हैं तथा घर के ऊपर सुरेश तथा नीचे उनका छोटा भाई हरि राम यादव पैत्तृक निवास में रहते हैं। हरि राम यादव की पत्नी के आंख के ईलाज हेतु वो चेन्नई गए हुए हैं और उनका बेटा आयुष 22 सितंबर की दोपहर किसी काम से मुम्बई गया हुआ था।
सुरेश ने बताया कि बीती रात्रि करीबन साढ़े 12 बजे बाहर मेन गेट की हिलने की आवाज आई तो वो समझा कि भतीजा आयुष का कोई मित्र होगा और वह भाई के घर में सोने के लिए आया होगा। सुबह उनकी मेड पोछा झाडू करने आई तो बताया कि हरि यादव के घर के सामने दरवाजा की कुंडी टूटी हुई है और सामान बिखरा हुआ है। चोरी की सूचना हरिराम को भी फोन से दी गयी। हरिराम के मुताबिक आलमारी में रखा सोने का मंगलसुत्र, अंगूठी, सोने की नोजपीन एवं अन्य जेवरात गायब हैं। आलमारी में ही रखी नगदी 34 हजार रूपये भी चोरी हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 व 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।