ईमानदारी तथा निष्ठा से जन जन तक सेवा प्रदान कर रहे हैं डाक कर्मचारी – महावर, डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

<em>ईमानदारी तथा निष्ठा से जन जन तक सेवा प्रदान कर रहे हैं डाक कर्मचारी – महावर, डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न</em>



भिलाई नगर 24 सितंबर । भारतीय डाक विभाग द्वारा दुर्ग प्रधान डाकघर में आयोजित डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राहुल गुलाटी डायरेक्टर रमेश चंद्र फाउंडेशन थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश कुमार महावर, प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग ने की। विशेष अतिथि के रूप में ज्ञानेश मिश्रा सहायक अधीक्षक उप संभाग दुर्ग उपस्थित थे।
डाकपाल टिकेश्वर सिंहा ने बताया कि दुर्ग अंचल के लगभग 100 लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सर्वप्रथम ज्ञानेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रुपों के माध्यम से डाकघर की सेवाओं को जन-जन तक पहुंचना है।
प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग हरीश कुमार महावर ने बताया कि डाकघर के कर्मचारी विभिन्न सेवाओं को एक ही छत के नीचे प्रदान कर रहे हैं एवं पूर्ण ईमानदारी तथा निष्ठा से जन जन तक सेवा प्रदान कर रहे हैं, जो वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने समस्त डाक कर्मचारियों को बाहुबली कहकर सम्मानित भी किया।
मुख्य अतिथि डॉ राहुल गुलाटी ने कहा कि हमारे जमाने में डाकघर सब की जान हुआ करती थी क्योंकि उस समय मनी आर्डर का हर व्यक्ति को इंतजार हुआ करता था। उन्होंने कहा कि डाकघर आज जो भी सेवाएं दे रहा है एवं उसे जिस प्रकार से जन-जन तक पहुंचा रहा है उसके लिए मैं समस्त डाक अधिकारी एवं कर्मचारियों को सलाम करता हूं। आज इस चीट फंड के घोटाले के बीच डाकघर ही पैसों की सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है। अंत में डाकपाल टिकेश्वर सिंहा ने समस्त मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित समस्त अतिथियों का इस कार्यक्रम में पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम के पश्चात दुर्ग प्रधान डाकघर में 302 सेविंग खाता 37 सुकन्या समृद्धि खाता 33 महिला सम्मान बचत पत्र एवं 20 लाख का डाक जीवन बीमा किया गया।