दुर्ग 9 सितंबर । जिला न्यायालय दुर्ग के अधिवक्ता के साथ एंटी करप्शन न्यायालय दुर्ग का कर्मचारी बनाकर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऑनलाइन ठगी की गई। इस दौरान आरोपी के द्वारा अधिवक्ता से फोन पर अप के माध्यम से कुल 123000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाए गए।
प्रार्थी बलराम सिंह महेन्द्र सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी हनुमान नगर , तितुरडीह दुर्ग जिला न्यायालय दुर्ग में अधिवक्ता के है। 6 सितंबर को घर पर हीं था कि सायं 4.30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल नं. 7735389086 से अधिवक्ता के मोबाइल पर काल कर कहा कि मैं आपको जानता पहचानता हूं, आपसे कोर्ट में प्रतिदिन मुलाकात होती है आपके सभी भाईयो से भी परिचित हूं तथा एंटी करप्शन के न्यायालय दुर्ग में मोहर्रिर हूं तथा बाहर से मेरे फोन पे एप पर रकम नहीं आ पा रहीं है, मेरी मदद करिये तथा उक्त बाहर से आने वाली रकम आप अपने फोन पे पर प्राप्त कर लीजिए और मेरे बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दीजिए या मोबाईल नंबर 8944018458 पर फोन पे से ट्रांसफर कर दीजिए। कठिन समय में मुझे मदद कर दीजिए जिसके लिए जीवन भर आपका आभारी रहूंगा और बार बार कहकर विश्वास में लिया। अधिवक्ता द्वारा अज्ञात व्यक्ति को मनाही किए जाने पर भी वह बार बार मदद के लिए गिडगिडाने लगा। जिसके झांसे में आकर अधिवक्ता द्वारा फोन पे पर भेजे गए HDFC BANK के खाता नंबर जो उसने बताया पर राशि ट्रांसफर करने लगा। अधिवक्ता द्वारा यह पूछे जाने पर कि तुम्हारी बतायी हुई रकम मेरे खाते में अब तब नहीं पहुंची है तो अज्ञात व्यक्ति कहने लगा सर अभी राशि वालेट में है आप अपने खाते से राशि ट्रांसफर कर दो फिर से संपूर्ण राशि आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगी विश्वास दिलाने दिलाते हुए अधिवक्ता से खात में दो बार 10 – 10 रू. क्रेडिट भी किए साथ ही फोन पर लाईन पर लगभग 2 घंटे तक बात करते हुए मुझसे राशि अपने उक्त HDFC BANK के खाते में ट्रांसफर कराता रहा और बातो में उलझाये रखा अधिवक्ता द्वारा यह कहे जाने पर कि तुम्हारी राशि अभी तक मेरे बैंक खाते में नहीं आयी है तो कहता रहां वालेट में पडी है उसे आपके खाते में क्रेडिट कराने के लिए प्रयास कर रहे है लगभग 6.30 बजे के बाद फोन बंद हो गया। उसके पश्चात अधिवक्ता द्वारा फोन लगाये जाने पर उक्त नंबर 7735389086 स्वीच आफ आने लगा तब उन्हें धोखाधडी कर ठगे जाने का अहसास हुआ। इस तरह उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूर्व परिचित होने का विश्वास दिला कर राशि खाते में लेने की बात कहकर छल व बेईमानी पूर्वक अधिवक्ता के बैंक खाते स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा मालवीय नगर दुर्ग से कुल छ: बार में कुल राशि 1,23,990 रू. अपने HDFC BANK के खाते में छलपूर्वक ट्रांसफर करा लिया गया। इस पूरी घटना की जानकारी सायबर सेल को दी गई है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर मेरे बचत खाते से छल व बेईमानी पूर्वक राशि 1,23,990 अंतरित करा लिया गया है। मोहन नगर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में दिया है।
एंटी करप्शन न्यायालय का कर्मचारी बनकर जिला न्यायालय दुर्ग के अधिवक्ता से सवा लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, मोहन नगर पुलिस ने किया अपराध दर्ज