"दूसरी औरत के लिए मां को धोखा दे रहा था" पिता को मार खुद लिखाई थी रपट

"दूसरी औरत के लिए मां को धोखा दे रहा था" पिता को मार खुद लिखाई थी रपट


“दूसरी औरत के लिए मां को धोखा दे रहा था” पिता को मार खुद लिखाई थी रपट

रायपुर, 14 जून। रायपुर के अभनपुर इलाके में जिस शख्स की हत्या की गई थी हत्यारा उसका बेटा ही निकला। इस हत्याकांड में हैरान करने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह मामला अभनपुर के ऊपरवारा के वार्ड क्रमांक 9 का है। रात के वक्त अपने घर में सो रहे रामचंद्र तारक की किसी ने भारी-भरकम चीज से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। इस कांड की खबर पुलिस को सुबह होने के बाद घर वालों ने ही दी। इसके बाद छानबीन करते हुए पुलिस लगातार आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई थी, मगर कोई नहीं जानता था कि इस शख्स की हत्या करने के पीछे उसके बेटे शिवकुमार तारक का ही हाथ था। शिवकुमार तारक ने फरियादी बनकर थाने में शिकायत की थी। पहले उसने कहा था कि किसी अनजान शख्स ने घर में घुसकर मेरे पिता की हत्या कर दी। बड़ी ही मासूमियत भरे अंदाज में 3 जून को शिवकुमार ने खुद थाने जाकर अपने पिता की हत्या की एफ आई आर दर्ज करवाई। उसने बताया कि उसे लगा कि पुलिस उस पर शक नहीं करेगी, इसलिए उसे पकड़े जाने का डर नहीं था। इधर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो शिवकुमार तारक भी जांच के रडार में आ गया। पुलिस को पता चला था कि पिता और पुत्र के बीच अक्सर घरेलू मामलों को लेकर विवाद हुआ करता था। पूछताछ में जब पिता की हत्या से संबंध में पुलिस शिवकुमार से जानकारी लेने लगी तो वह अपना बयान बदलने लगा। पुलिस का शक गहरा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर शिवकुमार तारक अपने झूठ के साथ टिक न सका उसने कबूल लिया कि- हां मैंने ही अपने पिता की हत्या की है। पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता को गांव की दूसरी महिलाओं से संबंध रखते हुए देख लिया था। शिव उसके पिता की गर्लफ्रेंड भी थी और पिता मेरी मां को धोखा दे रहा था। इस बात को लेकर उसका अक्सर अपने पिता से विवाद हुआ करता था। शिव को पिता की हरकतें रास नहीं आती थी। 2 जून की रात भी इसी बात को लेकर हुई बहस बाजी के बाद शिवकुमार तारक ने सब्बल से अपने पिता के सिर को कुचल दिया। वह अपने पिता के सिर पर तब तक वार करता रहा जब तक उसकी जान चली न गई। जब पुलिस घटनास्थल के मुयाने पर पहुंची थी तो रामचंद्र का चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका था। फर्श पर खून बिखरा हुआ था और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे। शिवकुमार तारक गांव के दूसरे हिस्से में अलग मकान लेकर रहता था। वो वहां किराने की दुकान भी चलाता था। पुलिस ने इसके घर से हत्या में इस्तेमाल किया गया सब्बल भी बरामद कर लिया है।