नैक मूल्यांकन संबंधित कार्यशाला 1 जुलाई को, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जुटेंगे 60 कॉलेज के प्राचार्य
दुर्ग 27 जून । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा 01 जुलाई को प्राइवेट काॅलेजों के लिए नैक मूल्यांकन संबंधी कार्यशाला का आयोजन कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई के सभागार में किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, छ.ग. शासन, रायपुर के संयोजन में आयोजित होने वाली इस एक दिवसीय कार्यशाला में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत आने वाले लगभग 60 से अधिक निजी महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक हिस्सा लेंगे। डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि दो सत्रों में विभाजित इस कार्यशाला में प्राइवेट काॅलेजों के प्रतिभागियों को नैक मूल्यांकन की नई प्रणाली के विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया जायेगा। दो सत्रों में से प्रथम सत्र में उद्घाटन सत्र के अलावा उच्च शिक्षा संचालनालय रायपुर के गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के विशेष कर्तव्यस्था अधिकारी डाॅ. जी. ए. घनश्याम का आमंत्रित व्याख्यान होगा। विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा नैक पीयर टीम की विजिट के दौरान ध्यान में रखने वाले बिंदुओं की विस्तृत जानकारी देंगीं। कार्यशाला में श्रीमती शारदा वर्मा आयुक्त उच्च शिक्षा निजी महाविद्यालयों से नैक मूल्यांकन संबंधी शासन की अपेक्षा पर अपने विचार व्यक्त करेंगी।
द्वितीय सत्र में दो आमंत्रित व्याख्यान होंगे जिनमें प्रथम व्याख्यान शासकीय डी. बी. गर्ल्स काॅलेज रायपुर की प्राध्यापक डाॅ. उषा किरण अग्रवाल नैक मूल्यांकन के क्राइटेरिया क्र. 1,2,3,4 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगी। द्वितीय व्याख्यान में शासकीय व्ही. वाई. टी. पी. जी. काॅलेज, दुर्ग के भौतिक शास्त्र की प्राध्यापक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा नैक मूल्यांकन के क्राइटेरिया क्र. 5,6,7 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगी। डाॅ. श्रीवास्तव के अनुसार कल्याण महाविद्यालय में आयोजित होने वाले इस कार्यशाला के अंतिम सत्र में नैक पीयर टीम की विजिट के दौरान की जाने वाली तैयारियों से संबंधित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इसके पश्चात कार्यशाला के आयोजन से संबंधित प्रतिभागियों से फीडबैक एकत्रित किया जायेगा। उत्तर सत्र में विभिन्न प्रतिभागी महाविद्यालय प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा का समाधान कर सकते हैं।

