प्यार मोहब्बत का झांसा दे रायपुर में बनाई गर्लफ्रैंड 🛑 होटल ले जाकर युवती का बना लिया न्यूड वीडियो 🛑 फिर बोला – “अब जब बुलाऊं आना होगा वरना वीडियो हो जाएगा वायरल”

<em>प्यार मोहब्बत का झांसा दे रायपुर में बनाई गर्लफ्रैंड 🛑 होटल ले जाकर युवती का बना लिया न्यूड वीडियो 🛑 फिर बोला – “अब जब बुलाऊं आना होगा वरना वीडियो हो जाएगा वायरल”</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 16 जून। रायपुर में प्यार-मोहब्बत के झांसे में लेकर एक युवक ने युवती से दोस्ती कर उससे जबरदस्ती की और लगातार रेप भी करता रहा। इस बदमाश ने लड़की के आपत्तिजनक वीडियो बनाए और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। तंग आकर अपनी पहचान छिपाते हुए लड़की ने पुलिस से शिकायत की। अब इस मामले में लड़की के बॉय फ्रैंड को गिरफ्तार किया गया है, जिसने इस कांड को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि यह मामला राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना इलाके का है। यहां एक होटल में रेप और ब्लैकमेलिंग की वारदात हो रही थी। मामले में पुलिस ने ईफ्तार खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है जिसने गलत तरीके से लड़की से जिस्मानी ताल्लुकात बनाए और उसे डराकर रुपए भी ऐंठ रहा था।
गौरतलब हो कि 22 वर्षीय यह शातिर मूलतः बैकरपुर थाना मुस्तहरी जिला मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल रायपुर के बूढ़ातालाब के पास पुरानी बस्ती में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। ईफ्तार खान ने कुछ महीने पहले रायपुर की एक युवती से दोस्ती की और लड़की का नंबर लेकर उससे देर रात तक वॉट्सअप पर चैट किया करता था। इसके बाद उसे प्यार का इजहार करते हुए लव रिलेशन में फंसाया। लड़की को भरोसे में लेकर वो उसे होटल में लेकर गया। आरोपी ने पहले से ही मौदहापारा क्षेत्र के एक होटल में बुकिंग कर रखी थी। वहां उसने लड़की के साथ संबंध बनाया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में बदमाश ने उस लड़की को न्यूड वीडियो दिखाया और बोला अब जब कहूं साथ आना होगा वरना वीडियो वायरल कर दूंगा। ब्लैकमेल करते हुए लड़के ने लड़की को खूब धमकाया, उससे रुपए भी मांगे। घर वालों से छिपाकर लड़की ने 10 हजार रुपए ईफ्तार को लाकर दिए। इसके बाद वो लगातार वीडियो का डर दिखाकर लड़की का रेप करने लगा। उसने अब 1 लाख रुपए की डिमांड लड़की के सामने रखी। इफ्तार के चंगुल में बुरी तरह से फंस चुकी लड़की ने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। युवक के परिजनों को भी इस कांड की जानकारी दे दी गई है।