रायपुर, 14 जून। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के पूर्व कमिश्नर आईएसएस निरंजन दास ने सोमवार को रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस पर 16 जून को सुनवाई होगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए आईएएस निरंजन दास को 19 मई को समन भेजा था। आबकारी कमिश्वनर के नाते ईडी को निरंजन दास की भूमिका को लेकर संदेह है, जिसे वो क्लियर करना चाहती है। वह करीब लंबे समय तक आबकारी आयुक्त रहे हैं। इसके आईएएस निरंजन दास ने पूछताछ में भाग नहीं लिया। अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई गई है।