बिग ब्रेकिंग* मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, मितान योजना से जुड़ा राशन कार्ड

<em>बिग ब्रेकिंग* मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, मितान योजना से जुड़ा राशन कार्ड</em>


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 26 मई। छत्तीसगढ़ की जनता की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा है कि अब वह आसानी से घर बैठकर ही राशन कार्ड बनवा सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं और विस्तार किया गया है । इसके लिए आम जनों को टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करना होगा।


मुख्यमंत्री ने आज ट्विटर के माध्यम से घोषणा की कि अब घर बैठे राशन कार्ड बनवाए जा सकेंगे । राशन-कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करना होगा। नागरिक सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को घर बैठे ह शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत लगभग 100 से भी अधिक सरकारी सेवाओं, जैसे- जाति प्रमाण पत्र, रेवेन्यू सी जुड़ी जानकारी, राशन कार्ड, बिजली बिल भुगतान, इत्यादि सेवाओं की होम डेलेवेरी की जा रही है।