आधार नंबर और अंगूठे का निशान लेकर मुआवजा रकम सहित ढाई लाख उडा़ने वाला गिरफ्तार
सूरजपुर, 6 जुलाई। प्रतापपुर पुलिस ने 2 लाख 51 हजार की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से थम्ब मशीन, एक मोबाइल, नकदी 2 हजार रूपए व बाइक जब्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पेण्डारी निवासी नान्हूराम पोया ने थाना में शिकायत की थी कि उसके पिता शिवाराम की हाथी के हमले से मृत्यु हो गई थी। जिसके मुआवजा का पैसा 57 हजार 500 रूपए उसकी मां महती बाई के खाते में जमा हुआ था। अज्ञात व्यक्ति ने मुआवजा का पैसा निकालना है कहते हुए मां के आधार नंबर व अंगूठे का निशान लेकर 26 बार में 2 लाख 51 हजार रूपए आहरण कर लिया जिससे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था।
पुलिस को जानकारी मिली कि एसबीआई कुसमी शाखा का खाता नंबर में पैसा ट्रान्सफर होना पाया गया है। कुसमी बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि अशोक तिर्की के द्वारा आधार केवाईसी के माध्यम से तथा थम्ब अंगूठा मशीन का उपयोग कर बार-बार पैसा निकाला गया है। पुलिस ने आरोपी अशोक तिर्की (32 वर्ष) निवासी कुसमी, जिला बलरामपुर को उसके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ पर आरोपी ने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर नगदी 2000 रूपये, 1 मोटर सायकल, घटना में प्रयुक्त 1 थम्ब मशीन एवं 1 नग मोबाईल जब्त किया गया है।