युवक-युवती के 12 वर्षों से प्रेम के बीच आए “संदेह” की परिणिति, प्रेमिका का मर्डर कर खुद भी लगाई फांसी, पुरानी बस्ती में वारदात से सनसनी
रायपुर, 13 जुलाई। राजधानी में देर रात प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी फंदे पर झूल गया है। दोनों के बीच 12 वर्षों से प्रेम संबंध था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी ने प्रेमिका की हथौड़ी और ब्लेड से हत्या की और हत्या के बाद खुद को फांसी लगा लिया। मृतक कमलेश कुमार साहू और अर्चना साहू के बीच 12 वर्ष से प्रेम संबंध था। शक के चलते कल देर रात युवक ने प्रेमिका की हत्या कर दी। अर्चना डायल 112 में कार्यरत थी जबकि युवक दुर्ग के पुलगांव स्थित विद्युत विभाग में कार्यरत था। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
मृतक कमलेश कुमार साहू से प्राप्त सुसाइड नोट में लिखा है कि दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे को प्रेम किया करते थे। दोनों का विवाह नहीं हुआ था, दोनों एक ही ग्राम फेकारी थाना उतई के रहने वाले हैं। अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही है। मृतक कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना जाना रहा है। विगत कुछ समय से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान है और इस कृत्य को अंजाम दे रहा है।