कालेज की दोस्ती बदली प्यार में, फिर अश्लील वीडियो बना धमकी दे वसूले 21 लाख रुपए, घटना छत्तीसगढ़ के इस जिले की

कालेज की दोस्ती बदली प्यार में, फिर अश्लील वीडियो बना धमकी दे वसूले 21 लाख रुपए, घटना छत्तीसगढ़ के इस जिले की


कालेज की दोस्ती बदली प्यार में, फिर अश्लील वीडियो बना धमकी दे वसूले 21 लाख रुपए, घटना छत्तीसगढ़ के इस जिले की

बिलासपुर, 13 जुलाई। सरकंडा में युवती से दुष्कर्म कर दोस्त ने वीडियो बनाया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख रूपए वसूल लिए। घर में जरूरत पड़ने पर जब परिजनों ने युवती से स्र्पये मांगे तब मामले का खुलासा हुआ।मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की गई है। शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देकर वसूली के इस मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि उसकी पहचान 2019 में साथ में पढ़ने वाले ओम प्रकाश दुबे से हुई। युवक ने उसे सीपत रोड स्थित अपने दोस्त के किराए के मकान में बुलाया। यहां पर उसने युवती को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार उससे संबंध बनाता रहा। बीते मई महीने में युवक ने उसे अपनी मां से मिलाने के लिए घर बुलाया। घर पहुंचने पर युवती को पता चला कि उसकी मां बाहर गई हुई है। युवक ने अपने घर में ही युवती से शारीरिक संबंध बनाया। इसका उसने अपने मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया। इसकी जानकारी युवती को नहीं थी। बाद में युवक ने वीडियो दिखाकर उससे 25 लाख स्र्पये की मांग की। स्र्पये नहीं देने पर उसने वीडियो को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने की धमकी दी। इससे डरी युवती ने अपने घर में रखे 21 लाख स्र्पये युवक को दे दिए। बाद में युवती के पिता ने काम आने पर अपनी बेटी से स्र्पये मांगे। इस पर वह टालमटोल करने लगी। आशंका होने पर उन्होंने युवती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। युवती ने अपने पिता के साथ सरकंडा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस दुष्कर्म और जबरन वसूली का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।