रामनवमी जुलूस में दौड़ा करंट, देखें हादसे का लाइव विडियो 🛑 3 युवकों की मौत, 4 झुलसे 🛑 हवन के दौरान बावड़ी में गिरे हादसे में अब तक 13 शव निकाले गए 🛑 CM ने जताया शोक

<em>रामनवमी जुलूस में दौड़ा करंट, देखें हादसे का लाइव विडियो 🛑 3 युवकों की मौत, 4 झुलसे 🛑 हवन के दौरान बावड़ी में गिरे हादसे में अब तक 13 शव निकाले गए 🛑 CM ने जताया शोक</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 30 मार्च। कोटा में रामनवमी के जुलूस के दौरान अभी शाम को हादसा हो गया है। निकल रहे जुलूस के दौरान करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा सुल्तानपुर कस्बे के कोटडादीप गांव में हुआ। अखाड़े के युवक करतब दिखा रहे थे, उसी दौरान एक युवक का चक्र ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर जाकर अटक गया। चक्र को उतारते समय 7 युवक करंट की चपेट में आ गए, जिन्हें इलाज के लिए सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। करतब दिखाने वाले सभी लोग श्री मंशापूर्ण व्यायामशाला, बड़ौद नगर से जुड़े हुए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना शाम 5 बजे के आस-पास की है। अखाड़े में शामिल युवक चक्कर को उतारने लगे। इसी दौरान करंट की चपेट में आकर नीचे गिर पड़े। हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सीपीआर देना शुरू किया और पानी डाला फिर इलाज के लिए सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाए। इलाज के दौरान बड़ोद निवासी महेंद्र यादव, अभिषेक नागर, ललित प्रजापति की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इंदौर में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के हवन के दौरान बावड़ी पर बनी छत धंसने से कई श्रद्धालु गिर गए। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बावड़ी से कुल 11 शव निकाले गए, जबकि पुलिस ने रस्सियों की मदद से 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। नगर निगम ने तीन पंप बुलाए है, जिनकी मदद से पानी निकाला जा रहा है। आज सुबह स्नेह नगर के पास पटेल नगर में स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में यह हादसा हुआ। यहां बावड़ी पर बनी छत धंस गई और इस पर खड़े  लोग बावड़ी में गिर गए। बावड़ी की छत टूटने से 25 से 30 लोग अंदर गिर गए। इसके बाद तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया। मौके से ही पुलिस को भी सूचना दी गई। घटना के बाद रस्सी व सीढ़ी लगाकर लोगों को निकाला गया। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।