जनता जानती है, भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री नहीं 🟧 कांग्रेस पार्टी के खजांची हैं-रघुबर दास

<em>जनता जानती है, भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री नहीं 🟧 कांग्रेस पार्टी के खजांची हैं-रघुबर दास</em>



🟦 “वंशवादी पार्टी है, लोकतंत्र की बात शोभा नहीं देती, आईना देख ले कांग्रेस”
🟦 सीजी न्यूज आनलाईन की झारखंड के पूर्व सीएम से चर्चा
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 16 मार्च। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर कल विधानसभा घेराव के पश्चात झारखंड जाते हुए दुर्ग रेलवे स्टेशन में CGNewsOnline से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में साढे 4 साल से प्रदेश में चल रही कांग्रेस की सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए आवास आबंटन योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई । परंतु प्रदेश की इस भ्रष्ट सरकार ने गरीबों के आवास की राशि को वापस कर उन्हें पक्के आवास से वंचित कर दिया।

इसी विषय को लेकर कल गरीबों की आवाज को उठाने प्रदेश भाजपा संगठन के द्वारा विधानसभा का घेराव कर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया लेकिन भूपेश सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। जिसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं क्योंकि लोकतंत्र में सभी को अपनी अपनी बातों को रखने का अधिकार है।
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से भरा पूरा राज्य है। यदि वर्तमान सरकार के द्वारा इन प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाता तो राज्य को और समृद्धशाली बनाया जा सकता था लेकिन इन साढ़े 4 सालों में इस भ्रष्ट सरकार ने छत्तीसगढ़ का कण-कण, तिनका तिनका सिंडिकेट के हवाले कर दिया। यह सिंडिकेट चाहे रेत, कोयला, शराब या परिवहन का हो सभी ने इस राज्य को केवल लूटने का कार्य किया है। लोग कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ की जनता के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के खजांची हैं।


उन्होने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी भारत की छवि को खराब करने का ही कार्य करती आ रही है। वर्ष 2019 में भी कांग्रेस ने झूठे आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए थे और परिणाम सभी जानते हैं कि वर्ष 2014 के चुनाव के तुलना में वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को और ज्यादा सीटें प्राप्त हुई। कांग्रेस पार्टी अगर लोकतांत्रिक पार्टी है उसे अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी वंशवाद की पार्टी है, लोकतंत्र की बातें करना कांग्रेस पार्टी को शोभा नहीं देता। कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विगत 2019 चुनाव के दौरान आरोप लगाती रही कि चौकीदार चोर है परंतु कांग्रेस पार्टी के लगाए गए आरोपों का हश्र क्या हुआ सभी जानते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार हैं यह देश की जनता भलीभांति जानती है।