सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 15 मार्च। नुक्कड़ और सर्कस जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का मुंबई में निधन हो गया है। समीर खाखर को उनके किरदार ‘खोपड़ी’ के लिए काफ़ी प्रसिद्धि मिली। उनकी उम्र 71 वर्ष थी और वे पिछले कुछ दिनों से कई बीमारियों का सामना कर रहे थे।उनके छोटे भाई गणेश खाखर ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया है कि उन्हें कल सुबह सांस लेने में तकलीफ़ हुई। डॉक्टर के कहने पर हमने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया। उनके कई अंग फेल होने के कारण आज सुबह 4:30 बजे उनका निधन हो गया।
आपको बता दें कि दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का रोल प्ले कर पॉपुलर हुए समीर खाखर का निधन हो गया है। हाल ही में सतीश कौशिक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा धक्का लगा है। ऐसे में समीर खाखर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर है। समीर खाखर ने छोटे-छोटे रोल प्ले करके दर्शकों के दिलों में राज किया। एक समय के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को अलविदा कर दिया था और अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। वहां से लौटने के बाद समीर ने कई फिल्मों में अपने किरदारों से लोगों को गुदगुदाया है। फिल्मों के आलावा अदालत और संजीवनी जैसे टीवी शोज में भी वो नजर आए। वो जी5 की वेब सीरीज सनफ्लावर में भी नजर आए थे। संजीव ने 2020 में नवाजुद्दीन की फिल्म सीरियस मैन में पॉलिटिशियन का किरदार निभाकर भी खूब वाहवाही बटोरी थी। समीर खाखर की 71 साल की उम्र में निधन की खबर से दर्शक दुखी हैं। उन्होंने 1987 में आई फिल्म जवाब हम देंगे से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो मेरा शिकार, शहंशाह, गुरु, नफरत की आंधी, परिंद जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन कर चुके हैं। समीर को सांस की तकलीफ और अन्य मेडिकल समस्याओं से जूझ रहे थे। 14 मार्च की सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका देहांत हो गया।
बड़ी खबर – नुक्कड़ में “खोपड़ी” के किरदार से फेमस हुए अभिनेता समीर खाखर का निधन 🟫 आज सुबह ली अंतिम सांस