सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क,13 मार्च। एसएस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR के तेलुगू वर्सन की ओरिजनल गाना नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर पूरे देश में हर्ष का माहौल है। देश का हर नागरिक गर्व महसूस कर रहा है। भारतीय सिनेमा के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया है।
RRR के गीत नाटू-नाटू का ओरिजनल सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर RRR की पूरी टीम को बधाई दी है। वहीं कार्तिकी गोंसाल्विस की फिल्म The Elephant Whisperers को “डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी” में ऑस्कर जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं। ओरिजनल गाना नाटू-नाटू आप भी सुनिए….।