पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई से निकला फ्लैग मार्च, एसपी ने कमांडो लिबास पहन किया नेतृत्व, शहर के 11 थाना क्षेत्र से होकर गुजरा, कानून व्यवस्था तोड़ने पर कड़ी कार्यवाही का दिया संदेश,

<em>पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई से निकला फ्लैग मार्च, एसपी ने कमांडो लिबास पहन किया नेतृत्व, शहर के 11 थाना क्षेत्र से होकर गुजरा, कानून व्यवस्था तोड़ने पर कड़ी कार्यवाही का दिया संदेश,</em>


भिलाई नगर 7 मार्च । होली एवं शबे-बारात त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था हेतु आज दुर्ग पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 ग्राउंड से पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ स्वयं पुलिस अधीक्षक कमांडो के लिबास में खुले हुए वाहन में फ्लैग मार्च का नेतृत्व करते हुए नजर आए । इस फ्लैग मार्च में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारीगण थाना / चौकी के पेट्रोलिंग वाहन, पेट्रोलिंग में लगा बल व अतिरिक्त पेट्रोलिंग में लगे अधि./कर्म. इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए।

फ्लेग मार्च का रूट

थाना भिलाई नगर सेक्टर – 06 स्थित पुलिस ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर मुर्गा चौक- पावर हाउस अण्डर ब्रिज से रॉग साइड सी. मार्ट के सामने नेशनल हाईवे – खुर्सीपार गेट से डबरापारा सिरसा गेट उमदा हथखोज एसीसी चौक – छावनी चौक – सुपेला चौक गदा चौक -अवंति बाई चौक – सूर्या माल स्मृतिनगर चौकी के सामने से होते हुये अण्डर ब्रिज – होते हुये मालवीय नगर चौक, मोहन नगर, ग्रीन चौक इंदिरा मार्केट होते हुये पटेल चौक उतई तिराहा, पोटिया चौक, महाराजा चौक – जेल तिराहा पुलिस लाईन दुर्ग में समाप्त होगा ।

एसपी ने पहना कमांडो लिबास

पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने फ्लैग मार्च का स्वयं नेतृत्व करते हुए खुले हुए वाहन में सबसे आगे चल रहे थे उनके द्वारा कमांडो का निवास धारण किया गया था ताकि वह फोर्स का मनोबल बनाए रखें उनके नेतृत्व में पूरे उत्साह के साथ बल के द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर होली एवं शबे बरात त्यौहार पर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संदेश दिया है ताकि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाएगा।