भिलाई नगर, 6 मार्च। दुर्ग भिलाई की सड़कों पर स्टंटबाज राइडर्स पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दरअसल दुर्ग एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव को इस मामले में जागरूक नागरिक भी जमकर सहयोग कर रहे हैं। सड़क पर ऐसे लोगों की फोटो और विडियो बना सीधे एसपी और दुर्ग थानेदारों के वाट्सएप पर भेजा जा रहा है।
ऐसी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने एसपी के निर्देश पर टीम सीसीटीवी फुटेज और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंच रही है।
जागरूक लोगों द्वारा ऐसा ही विडियो मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। विडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर पर सवार ये युवक किस तरह सड़क पर चिंगारी उड़ाते जा रहे थे। इनको भी पकड़ लिया गया है।


