सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 6 मार्च। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी पहाड़ी में कल सुबह युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के सामने पहाड़ी से छलांग लगाकर जान दे दी। घटना सुबह 11 बजे की है। दुर्ग हरिनगर निवासी 23 वर्षीय संतोष राव अपने दो दोस्तों और अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ रात में डोंगरगढ़ आया था। कल सुबह मंदिर में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद दोनों पहाड़ के व्यू प्इंट के पास गए। इसी बीच संतोष ने अचानक पहाड़ी से छलांग लगा दी। युवक द्वारा छलांग लगाए जाने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। आनन-फानन में लोगों ने संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूर्व प्रेमिका भी पहाड़ी से छलांग लगाने का प्रयास कर रही थी । जिसे आसपास मौजूद दर्शनार्थियों ने बचा लिया। मृतक पेशे से आयुर्वेद का वैद्य था। डोंगरगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। इधर, मृतक के स्वजन को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि मृतक अपनी पूर्व प्रेमिका व दो दोस्तों के साथ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ आया था। कल सुबह करीब 11 बजे पहाड़ से छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही उसके दोस्तों व पूर्व प्रेमिका से बयान लिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।