तालाब से निकल रहीं शराब की बोतलें 😳 होली की ऐसी तैयारी देख पुलिस भी दंग 🛑 17 कार्टन हरियाणा मेड शराब जब्त 🛑 अब पूरा तालाब खंगाल रही टीम

<em>तालाब से निकल रहीं शराब की बोतलें 😳 होली की ऐसी तैयारी देख पुलिस भी दंग 🛑 17 कार्टन हरियाणा मेड शराब जब्त 🛑 अब पूरा तालाब खंगाल रही टीम</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 4 मार्च। बिहार में वैसे तो पिछले 7 साल से नितिश कुमार ने शराबबंदी कर रखी है लेकिन यहां लगातार शराब की उपलब्धता की खबरें मिलती रही हैं। बिहार के ही वैशाली जिले के हरपुर गांव में शराब विक्रेताओं ने होली की ऐसी तैयारी कर रखी है कि पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए हैं। यहां एक तालाब से बडी़ तादाद में शराब की बोतलें बरामद की गई हैं और पूरा तालाब खंगालने का दौर अभी भी जारी है।
इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, उत्पाद विभाग को जानकारी मिली थी कि होली के मौके पर शराब आपूर्ति के लिए हरपुर गांव स्थित एक तालाब में शराब की बोतलें रखी गई हैं। इसी आधार पर तालाब की तलाशी ली गई, जहां बोरियों में रखी शराब की बोतलें बरामद की गईं हैं। एक अधिकारी ने बताया कि तालाब से अब तक करीब 17 कार्टन शराब की बोतलें बरामद की गई है। बरामद सभी बोतलें हरियाणा निर्मित है, अभी भी तालाब में शराब की तलाश जारी है।