स्वामी आत्मानंद स्कूल के 4 छात्रों की बांध में डूबने से मौत, चारों के निकाले गए शव, परीक्षा के बाद पिकनिक मनाने गए थे 9 छात्र
कोंडागांव 29 जुलाई । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में ग्राम पंचायत बफना में बड़ा हादसा हो गया। जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल कोंडागांव में अध्ययनरत 9 छात्र शुक्रवार को ग्राम बफना से होकर बहने वाली डढीया डेम में घूमने गए थे। इस दौरान 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस और गोताखोर की रेस्क्यू टीम ने चारों बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों में 3 बच्चे केशकाल के और 1 कोंडागांव का है। सभी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय कोडागांव के बताए जा रहे हैं।
बच्चों के नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा,
कोण्डागांव नगर से 12 किमी दूर बफना गांव के तालाब में 4 स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। स्वामी
आत्मानंद स्कूल कोण्डागांव में पढ़ने वाले 9 दोस्तों का समूह नहाने गया था।
मौके पर प्रशासन की दल मौजूद...
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल में हिंदी की परीक्षा थी। एग्जाम के बाद 9 छात्र रोशन सोनी, शेख अज़हान खान, आशीष गुप्ता, भवदीप तिवारी, शादाब अहमद, चंद्रकांत, मोहित कश्यप, लखेद्र मरकाम और तुषार नेताम बफना पंचायत के ग्राम दाडिया स्टॉप डेम में पिकनिक मनाने गए थे।