सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 1 मार्च। होली से ठीक पहले आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है क्योंकि आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा, इससे पहले सिलेंडर का दाम 1053 रुपये प्रति सिलेंडर था वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से 1174 में घरेलू सिलेंडर मिलेगा। कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है और इसके दाम में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं।
होली के ठीक पहले झटका 🛑 घरेलू और कामर्शियल LPG सिलेंडर के बढे दाम 🛑 दिल्ली में 1103, रायपुर में 1174