सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के बालोद शहर में बुधवारी बाजार इलाके के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बछड़े का यौन शोषण करते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद गौ सेवकों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैला और उन्होंने विरोध करते हुए पुलिस को शिकायत की।
लोगों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी युवक को ऐसा करते देख कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वो भाग गया था। आज अभी अभी मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया आरोपी नाबालिग है, जिसकी उम्र 17 साल है। इस घटना के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने भी आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। अधिवक्ता दीपक सामटकर ने बताया कि कानून में इसके लिए आईपीसी की धारा 377 के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। कोई भी किसी पुरुष, महिला या पशु के साथ प्रकृति की व्यवस्था के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाता है, तो इस अपराध के लिए उसे 10 वर्ष की सजा या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी आरोपी के खिलाफ धाराएं लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अक्सर नशे में धुत लोग इस तरह की घिनौनी हरकत करते हैं।
आपको बता दें कि घटना को लेकर बालोद शहर में आक्रोश है और घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद के संयोजक उमेश सेन और सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि यह मामला बहुत अमानवीय और क्रूर है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित सभी हिंदू संगठन ऐसे कृत्यों का घोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक हरकत के खिलाफ वे पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।
दुर्ग संभाग में बछडे़ का यौन शोषण 🛑 हिन्दू संगठनों के विरोध पर खंगाला सीसीटीवी फुटेज 🛑 आरोपी अभी अभी गिरफ्तार