दुर्ग में चार पटवारियों का निलंबन : मामले ने पकड़ा तूल, कल एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल, प्रदेश संभाग एवं जिला संगठन ने किया समर्थन , काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन

दुर्ग में चार पटवारियों का निलंबन : मामले ने पकड़ा तूल, कल एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल, प्रदेश संभाग एवं जिला संगठन ने किया समर्थन , काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन


दुर्ग 27 फरवरी । दुर्ग में चार पटवारियों के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है प्रदेश संभाग एवं जिला पटवारी संगठन के द्वारा दुर्ग में होने वाली सांकेतिक हड़ताल का सभी ने समर्थन किया है । आज पूरे प्रदेश भर में काली शर्ट एवं काली पट्टी लगाकर पटवारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है।


दुर्ग में चार पटवारियों के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है ना सिर्फ पूरे जिले के पटवारी समर्थन में सामने आए हैं, बल्कि राजस्व पटवारी संघ दुर्ग संभाग एवं उसके सदस्य उन्हें भी कल होने वाले सांस्कृतिक आंदोलन का समर्थन किया है एवं संभाग आयुक्त को समर्थन पत्र भी दिया गया है। दुर्ग संभाग के समस्त पटवारी कल सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में अपने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी लगाकर उपस्थित रहेंगे। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने आज काली शर्ट पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। समर्थन देने वाले जिलों में बालोद, बेमेतरा, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायपुर एवं बिलासपुर शामिल है।

गौरतलब हो कि 21 फरवरी को दुर्ग जिले के 4 पटवारी साथी योगेन्द्र कुमार, नवीन मिश्रा, केशवलाल साहू एवं पिंकेश जायसवाल को निलम्बन किया गया है |

दुर्ग अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा दुर्ग द्वारा उक्त निलम्बन कार्यवाही को निशर्त शून्य करने की मांग किया गया है, साथ ही विरोध स्वरुप कल 28 फरवरी को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का निर्णय किया गया है। | जिसका राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़. दुर्ग संभाग समर्थन करते हुए उपरोक्त 4 पटवारियों का निलम्बन बहाली का मांग करता है | साथ ही संभाग के सभी पटवारी 28 फरवरी को जिला दुर्ग का समर्थन करते हुए काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे |

प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप

प्रदेश अध्यक्ष ने पहनी काली शर्ट बिलासपुर में भी प्रदर्शन

दुर्ग जिले के चार पटवारियों के निलंबन के मामले में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ एवं अन्य जिले के संगठन भी खुलकर सामने आ गए हैं आज प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप के द्वारा अपने कार्यस्थल रायगढ़ में काली शर्ट पहन कर विरोध जताया गया वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश द्वारा कवर्धा में काली पट्टी लगाकर कार्यस्थल पर उपस्थित रहे दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव ने भी काली पट्टी लगाई इसके अलावा बिलासपुर से भी कई पटवारियों के द्वारा अपनी अपनी तस्वीरें सीजी न्यूज़ ऑनलाइन को भेजी गई है जिसमें वह अपने अपने शॉर्ट में काली पट्टी लगाकर कार्यस्थल पर उपस्थित रहे।