पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज मीणा को मिला रायपुर का अतिरिक्त प्रभार, आईजी पाल का केवल तीन माह में ही तबादला

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज मीणा को मिला रायपुर का अतिरिक्त प्रभार, आईजी पाल का केवल तीन माह में ही तबादला


पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज मीणा को मिला रायपुर का अतिरिक्त प्रभार, आईजी पाल का केवल तीन माह में ही तबादला 

रायपुर, 30 जुलाई । भारतीय पुलिस सेवा के 4 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इस कड़ी में रायपुर आईजी ओपी पाल का तीन महीने में ही तबादला कर दिया गया है। वो आईजी (नक्सल ऑपरेशन) बनाए गए हैं। रायपुर आईजी का अतिरिक्त प्रभार दुर्ग आईजी बद्री प्रसाद मीणा को दिया गया है।

गृह विभाग से जारी आदेश में ओपी पाल को रायपुर आईजी के पद से हटाकर आईजी (नक्सल ऑपरेशन) और एसआईजी बनाया गया है। पॉल की पदस्थापना गत 25 अप्रैल को रायपुर आईजी के पद पर की गई थी। अभी रायपुर आईजी के पद पर पोस्टिंग नहीं हुई है। दुर्ग आईजी मीणा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद रामगोपाल गर्ग को डीआईजी राजनांदगांव रेंज का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा डीआईजी के एल ध्रुव को धमतरी, महासमुंद, और गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान का पर्यवेक्षण का कार्य भी सौंपा गया है। वो डीआईजी नक्सल अभियान के पद पर काम कर दिए हैं।