OMG….‼️ रेल्वे ने ऐसी फेंकी “गुगली” कि छत्तीसगढ़ में कई परीक्षार्थी हुए “बोल्ड” 🛑 “सिविल जज” बनने से चूके 🛑 भारतीय रेलवे की लेटलतीफी बरकरार

<em>OMG….‼️ रेल्वे ने ऐसी फेंकी “गुगली” कि छत्तीसगढ़ में कई परीक्षार्थी हुए “बोल्ड” 🛑 “सिविल जज” बनने से चूके 🛑 भारतीय रेलवे की लेटलतीफी बरकरार</em>



सीजी न्यूज ऑनलाईन डेस्क, 26 फरवरी। देश भर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सिविल जज (Civil Judge) की परीक्षा देने आए छात्रों ने रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा किया क्योंकि ट्रेन की बदस्तूर लेटलतीफी ने उनके सपने और मेहनत पर ड्रम भर पानी झोंक दिया है। बताया जा रहा है कि सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थी ट्रेन लेट हो जाने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए हैं। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने स्टेशन मास्टर के दफ्तर में हंगामा किया और कंपनसेशन देने की मांग भी की है।


मिली जानकारी के अनुसार आज छत्तीसगढ़ सिविल जज की परीक्षा थी। परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी दिल्ली व अन्य जगहों से आए हुए थे। वे समता एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार थे। समता एक्सप्रेस आज 10:30 बजे आई और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से काफी देर चलते हुए 1:30 बजे के बाद पहुंची। इसके कारण परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। इसके बाद अभ्यर्थियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के दफ्तर में जमकर हंगामा किया। परीक्षा देने से वंचित रहे अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा में शामिल करने की मांग की है। इसकी सूचना रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी ट्वीट कर दे दी गई है।