छत्तीसगढ़ में गैंग रेप की कोशिश और छेड़खानी करने वाले 🛑 आरोपियों को रात भर खोज पुलिस ने सुबह निकाला जुलूस

<em>छत्तीसगढ़ में गैंग रेप की कोशिश और छेड़खानी करने वाले 🛑 आरोपियों को रात भर खोज पुलिस ने सुबह निकाला जुलूस</em>



सीजी न्यूज ऑनलाईन डेस्क, 26 फरवरी। एक नर्सिंग स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की कोशिश करते हुए छेड़खानी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला।
बताया जा रहा कि छात्रा अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर हॉस्टल में रहने वाली सहेली से मिलने जा रही थी तभी रास्ते में सूनसान जगह पर उन्हें देखकर चार युवकों ने बाइक रोक दी और उसके दोस्त की पिटाईफ करते हुए छात्रा से छेड़खानी करते हुए झाड़ियों की तरफ लेकर जाने लगे। बदमाशों की हरकतों को देखकर दोस्त ने शोर मचाया, तब युवक वहां से भाग निकले। यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा अपने दोस्त के साथ बाइक में बैठकर लगरा स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल में अपनी सहेली से मिलने जा रही थी। देर शाम छात्रा और उसके दोस्त लगरा के पास सूनसान जगह पहुंचे थे तभी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार चार बदमाश युवकों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने पहले युवक की पिटाई की फिर छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए पकड़ लिया और शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाते हुए झाड़ियों की तरफ लेकर जाने लगे। बदमाश लड़कों की हरकतों को देखकर छात्रा का दोस्त डर गया। वह किसी तरह उनके चंगुल से भागकर रोड पर आया और शोर मचाने लगा। युवक के शोर मचाते हुए देखकर छात्रा को धमकाते हुए बाइक सवार युवक भाग निकले। इस दौरान युवकों ने उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। छात्रा के दोस्त से आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसका मोबाइल, आठ सौ रुपए तथा कास्मेटिक किट लूट लिया था। उनके चंगुल से छूटे युवक ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्त को लेकर सरकंडा थाने पहुंची। उनका बयान लेने के साथ ही पुलिस ने केस दर्ज कर पूरी रात बदमाश लड़कों की जानकारी जुटाकर तलाश शुरू कर दी और इस मामले में एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सरकंडा टीआई फैजूल शाह ने बताया कि जांच के दौरान लगरा निवासी एक संदेही युवक भरत केंवट को पकड़कर पूछताछ की, तब उसने अपने नाबालिग दोस्त व दो अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने रात में ही गांव के ही अजय पटेल (28 वर्ष) और छतलाल केंवट (23 वर्ष) के साथ ही नाबालिग को भी दबोच लिया। पूछताछ में उनके पास से नकदी, मोबाइल और कास्मेटिक किट बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस भी निकाला ताकि, इस तरह की बदमाशी करने वाले आरोपियों में पुलिस के प्रति खौफ रहे।