बडी़ खबर – नक्सली मुठभेड़ में DRD के तीन अधिकारी शहीद 🛑 दो जवान घायल 🛑 फायरिंग जारी

<em>बडी़ खबर – नक्सली मुठभेड़ में DRD के तीन अधिकारी शहीद 🛑 दो जवान घायल 🛑 फायरिंग जारी</em>



सीजी न्यूज ऑनलाईन डेस्क, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ में आज नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डीआरडी के तीन अधिकारी शहीद हो गए हैं। नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी भी फायरिंग जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जगरगुंडा थानाक्षेत्र स्थित जंगल में शनिवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। बताया जाता है कि दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। शहीद होने वाले अधिकारियों की पहचान एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।