OMG….‼️ छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के आंदोलन को 🛑 नक्सलियों 🛑 ने दिया समर्थन, लगाए बैनर-पोस्टर

<em>OMG….‼️ छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के आंदोलन को 🛑 नक्सलियों 🛑 ने दिया समर्थन, लगाए बैनर-पोस्टर</em>



🟩 पुलिस ने सूचना मिलते ही किया जब्त
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 24 फरवरी। अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को अब नक्सलियों ने समर्थन दे दिया है। आपको बता दें इस आंदोलन के समर्थन में नक्सलियों का बैनर-पोस्टर भी मिला है। आंदोलन का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की बात नक्सलियों ने कही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व बस्तर डिविजनल भाकपा माओवादी ने बैनर पोस्टर जारी कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिका का समर्थन किया है और राज्य सरकार को उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही गई है। यह बैनर मर्दापाल थाना क्षेत्र में ग्राम रानापाल हाई स्कूल जाने वाली सड़क पर मिला है जिसे सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जब्ती कार्रवाई की है।


गौरतलब हो कि आज ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं ने आज आंदोलन के दौरान देवी दुर्गा, माता काली सहित अन्य देवी देवताओं का भेष धारण कर प्रदर्शन भी किया है। आज ही आंदोलन को नक्सली समर्थन का बैनर पोस्टर लगा होने की जानकारी मिलते ही आस-पास के क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।