सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 24 फरवरी। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रायपुर पहुंचकर कहा कि महा अधिवेशन में आने वाली राजनीति का रास्ता तय होगा। सभी कार्यकर्ताओं के अंदर एक ऊर्जा का संचार होगा। 15 हजार कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां पर आएंगे। कांग्रेस का अधिवेशन हमेशा देश की राजनीति नया मोड़ साबित हुआ है। मुझे लगता है रायपुर का अधिवेशन सार्थक साबित होगा। भाजपा की नाकामी हम लोगों को जन-जन तक पहुंचाना है। मुझे लगता है कि सहयोगियों के साथ हम लोग 24 का चुनाव चुनौती देकर जीत सकते हैं। राजस्थान छत्तीसगढ़ सब जगह कांग्रेस जीतेगी। भारत सरकार एजेंसीज का दुरुपयोग कर रही है। चाहे वह बीबीसी के दफ्तर पर छापा हो या फिर कांग्रेस के लोगों को जबरदस्ती गिरफ्तार करना हो ।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। देश भर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। पहले सूचना थी कि राहुल गांधी दोपहर 2 बजे के बाद पहुंचेंगे लेकिन अचानक उनके आने पर संशय हो गया है। महाधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं। मीडिया से सचिन पायलट ने कहा कि 2024 तक कैसे NDA को पराजित कर पाएंगे, उस विषय पर बहुत सारी चर्चाएं होंगी। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण नीतियों पर चर्चा की जाएगी। शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जहां 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि राहुल के देर से आने की वजह से माना जा रहा है कि वो स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। प्रियंका गांधी शनिवार को पहुंचेंगीं, ऐसा बताया जा रहा है, हालांकि एक चर्चा यह भी है कि प्रियंका भी महाधिवेशन में शामिल नहीं होंगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 110 वरिष्ठ नेता गुरुवार को ही रायपुर पहुंच गए हैं। कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी रायपुर पहुंच गए हैं। गुरुवार को रायपुर पहुंचे नेताओं में स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ ही AICC सेक्रेटरी, पीसीसी अध्यक्ष, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, लोकसभा व राज्यसभा सांसद के साथ ही अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हैं। स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य भी पहुंचे रायपुर डॉ. ए चेल्ला कुमार, जयराम रमेश, पी चिदंबरम, अजय माकन, अविनाश पाण्डेय, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, तारिक अनवर, तारिक हमीद कर्रा, पीएल पुनिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा, शक्ति सिंह गोहिल, डॉ रघु शर्मा, गायखंगम, मानिकराव ठाकरे, हरीश रावत, देवेंद्र यादव, जय प्रकाश अग्रवाल, बी मणिकम टैगोर, रघुवीर सिंह मीना, अधीर रंजन चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी, अंबिका सोनी, रजनी पाटिल, सलमान खुर्शीद, टी सुब्बारामी रेड्डी, मीरा कुमार रायपुर पहुंच चुके हैं। इनके आलावा भी कई नेता पहुंच गए हैं।