सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 23 फरवरी। ईडी की छत्तीसगढ़ में कार्रवाई लगातार जारी है। आज भी नवा रायपुर स्थित पर्यावरण भवन में ED अफसरों ने छापामारी की है। जानकारी के मुताबिक तड़के CRPF जवानों के साथ ईडी टीम पहुंची और दस्तावेज चेक किया है।
उधर दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय टीम की झारखंड के चीफ इंजीनियर के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी जारी है। मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम रांची के खलावा अन्य शहरों और विभिन्न राज्यों में कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही है जिसमें झारखंड के आलावा बिहार, दिल्ली और हरियाणा के कई ठिकाने शामिल हैं। जानकारी के अनुसार जिस आवास पर छापेमारी चल रही थी, उसे चीफ इंजीनियर ने रेंट पर लिया हुआ था। अब तक हुई छापेमारी में जब्त सामानों की सूची तैयार की जा रही है।

बताया जा रहा कि जमशेदपुर के बिष्टुपुर सर्किट हाउस एरिया में सुबह 7 बजे एक दर्जन अधिकारी पहुंचे और घर के आसपास पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। घर के अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं है। बाहर में तैनात पुलिस कर्मियों को देखकर कोई भी अंदर जाने की कोशिश नहीं कर रहा था।
गौरतलब हो कि जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की प्रतिनियुक्ति ग्रामीण विकास विभाग में सरकार ने विशेष प्रमंडल में की है। जनवरी 2022 में ही राज्य सरकार ने वीरेंद्र राम को अपने कार्य के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।