सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की छापेमारी से हडकंप मच गया है क्योंकि मंगलवार को अन्य कर्मकार मंडल के चेयरमेन सन्नी अग्रवाल के घर छापेमारी की गई थी। सन्नी से करीब 12 घंटे पूछताछ हुई थी। कहा जा रहा है कि सन्नी के बयान के आधार पर श्रमायुक्त दफ्तर में जांच पड़ताल चल रही है। खनिज निगम के चेयरमैन आफिस में समाचार लिखे तक जांच जारी है।
आपको बता दें कि आज भी ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी की टीम ने श्रम आयुक्त दफ्तर में आज जांच-पड़ताल की है। इसके आलावा जीएसटी दफ्तर और खनिज विभाग में भी ईडी की टीम ने दबिश दी है।

बताया गया कि ईडी की टीम श्रमायुक्त दफ्तर इंद्रावती भवन पहुंची तो उस वक्त अफसरों की मीटिंग चल रही थी। सूत्र बताते हैं कि उस वक्त अन्य श्रम कर्मकार मंडल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। तभी ईडी की टीम पहुंची और जांच-पड़ताल की। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे। इसके आलावा जीएसटी कमिश्नर दफ्तर में भी ईडी की टीम ने जांच-पड़ताल की है। उन्होंने जांच के बिन्दुओं को लेकर अफसरों को तलब किया। खनिज अफसरों से भी पूछताछ की है। कहा जा रहा है कि डीएमएफ के आबंटन, और आरी डोंगरी खदान की नीलामी पर ही ज्यादा जांच केंद्रित है।