सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 20 फरवरी। आज छत्तीसगढ़ में ED कार्रवाई में कांग्रेस नेताओं के निवास और दफ्तर पर चल रहे छापों के विरोध में युकां व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शाम को रायपुर का ईडी दफ्तर को घेर दिया है। रायपुर में पुजारी कांपलेक्स और रायपुर धमतरी सड़क जाम हो गई है। भीड़ और अफरा तफरी के बीच कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मियों के साथ झूमा झटकी भी हुई है।कांग्रेस कार्यकर्ता बाहर धरने पर बैठ खूब नारेबाजी करने लगे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के आलावा बीएसएफ के जवान भी बुला लिए गए हैं।
ED कार्रवाई के विरोध में गरमाया माहौल 🛑 सड़क हुई जाम 🛑 झूमाझटकी जारी 🛑 पुलिस बल के आलावा बीएसएफ जवान भी पहुंचे