शराब तस्कर रविशंकर उर्फ बाबा गिरफ्तार 🛑 दुर्ग पुलिस ने राजनांदगांव के किया हवाले 🛑

<em>शराब तस्कर रविशंकर उर्फ बाबा गिरफ्तार 🛑 दुर्ग पुलिस ने राजनांदगांव के किया हवाले 🛑</em>


2 दिन पहले ही पकड़ायी थी 200 पेटी अवैध शराब
भिलाई नगर, 20 फरवरी। दो दिन पहले राजनांदगांव जिला में जब्त 200 पेटी अवैध शराब तस्करी के फरार मुख्य आरोपी‌ रवि शंकर उर्फ बाबा को दुर्ग क्षेत्र से गिरफ्तार कर जिला पुलिस टीम ने राजनांदगांव पुलिस के हवाले किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर रविशंकर उर्फ बाबा की लोकेशन ट्रेस कर रही एसीसीयू दुर्ग टीम ने उसे आज धरदबोचा और थाना लाकर इसकी खबर राजनांदगांव पुलिस को दी गई। आरोपी रविशंकर दो दिन पहले राजनांदगांव में पकडी़ गई लगभग 200 पेटी अवैध शराब के प्रकरण का मुख्य आरोपी है। घटना के बाद से ही वह राजनांदगांव क्षेत्र से निकल भागा था।