सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 20 फरवरी। छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही ईडी रेड जारी है। छत्तीसगढ़ में ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस हाईकमान प्रवक्ताओं ने इसे भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से हुई बौखलाहट बता रहे हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से हड़बड़ा कर ईडी और सीबीआई का ग़लत यूज कर रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महा अधिवेशन भी वहां होने वाला है। हमारे वरिष्ठ नेताओं, ट्रेजरर, कुछ एमएलए, कुछ निगम के चेयरमैन पर और एक प्रवक्ता पर आज सुबह से रेड डाली गई है। रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनीत तिवारी, सन्नी अग्रवाल, चंद्रदेव राय के कार्यालयों और निवासों पर कार्रवाई चल रही है।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी के छापे से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। छापे को लेकर एआईसीसी ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर विपक्ष को टारगेट करके कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सभी विपक्षी दलों पर ईडी द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की सिलसिलेवार जानकारी दी। कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफसरों को दो टूक लहजे में चेतावनी भी दी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति का नवीनतम मिसाल आज रायपुर में देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में हमारा राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है। तीन पहले छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस नेताओं के यहां सुबह 5 बजे से छापा मारा जा रहा है।
पवन खेड़ा ने कहा कि इस सरकार ने कई परिभाषाएं बदली कई परंपराएं बदल दी। अब ईडी मतलब इलिमिनेटिंग डेमोक्रेसी.. हैरान की बात है जब आप आंकड़े देखते हैं तो जब 2004 से 2014 के बीच यूपीए की सरकार थी तो ईडी ने 112 बार छापे मारे। पिछले 8 साल में 3010 छापे ईडी ने मारे और सिर्फ राजनीतिक दलों और राजनीतिक नेताओं की लिस्ट को सामने रखेंगे तो 95 प्रतिशत छापे विपक्ष पर ईडी ने डाले। नेशनल हेराल्ड आप सबको मालूम है रेड हुई थी। राहुल गांधी से 55 घंटे ईडी ने पूछताछ की थी। हमारी पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी से ईडी ने 3 दिन तक पूछताछ की। हमारे वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से 7-8 घंटे की पूछताछ हुई। अब छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही रेड चल रही है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाए हुए हैं हमारे प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी।
पत्रवार्ता में एआईसीसी ने ईडी और मोदी पर दागा “निशाना” 🛑 कहा-राहुल की भारत जोडो़ यात्रा की है बौखलाहट