रायपुर, 20 फरवरी। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के यहाँ सोमवार की सुबह ED के छापेमारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि 4 दिन बाद आयोजित कांग्रेस के महाधिवेशन के पहले ED का रेड छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पूर्व उपाध्यक्ष एवं एक विधायक सहित कई साथियों के घरों पर हुआ है । यह छापा हमारे हौसलों को नहीं तोड़ सकती। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से एवं अडानी की सच्चाई खुल जाने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सब कुछ जानता है हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस 12:00 बजे राजू भवन में
सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को सुबह अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन यह कांफ्रेंस अब राजीव भवन में होगी। इस मौके पर प्रभारी सुश्री शैलजा, और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी रहेंगे. । दोपहर 12 बजे होने वाली इस कांफ्रेंस में ईडी के छापे पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।