नाबालिग की मां ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो सिरफिरे आरोपी ने गंडासे से किया जानलेवा हमला, लहूलुहान किशोरी के बाल पकड़कर घुमाता रहा सड़क पर देखें वीडियो

नाबालिग की मां ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो सिरफिरे आरोपी ने गंडासे से किया जानलेवा हमला, लहूलुहान किशोरी के बाल पकड़कर घुमाता रहा सड़क पर देखें वीडियो


रायपुर, 19 फरवरी। गुढियारी में नाबालिग किशोरी को गंडासे से गोदने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सिरफिरे आरोपी नाबालिग किशोरी को मारने से पहले पहाड़ी चौक की सड़कों पर बाल पकड़कर घूमता रहा। कोई भी बचाव के लिए आगे नहीं आया। पुलिस ने आरोपी युवक ओंकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग की हालात चिंताजनक बताई गई है। कुछ दिन पूर्व आरोपी ने नाबालिग की मां के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था जिसे किशोरी की मां ने उम्र कम होने के कारण शादी से इंकार कर दिया था।


पुलिस के मुताबिक गुढ़ियारी के पड़ाव इलाके में ओंकार तिवारी नाम के शख्स की एक दुकान है । इस दुकान में नाबालिग किशोरी ने लगभग 1 माह तक लॉकडाउन के समय काम किया था । स्कूल शुरू हो जाने पर उसके भाई के द्वारा काम बंद करवा दिया था। परंतु मसाला दुकान के मालिक ओंकार तिवारी नाबालिग किशोरी को बार-बार काम पर बुलाता था। आरोपी ओंकार तिवारी के द्वारा किशोरी को पसंद किया करता था। कुछ दिन पहले आरोपी के द्वारा किशोरी की मां के समक्ष उससे विवाह करने का भी प्रस्ताव रखा था जिसे किशोरी की मां ने उम्र कम होने का तकाजा बताकर मना कर दिया था।

बीती रात ओंकार तिवारी किशोरी के घर पहुंच गया । सनकी ओंकार तिवारी बड़ा गंडासा लेकर किशोरी के घर में घुस गया। परिजनों के साथ बदसलूकी की किशोरी को पीटा और फिर उसके गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर गंडासे से वार कर दिया।

धारदार हथियार पड़ते ही बच्ची का शरीर फट पड़ा,खून से लथपथ लड़की बचने के लिए बाहर भागी। लेकिन वह दौड़ते ही सड़क पर गिर पड़ी। बच्ची के परिजन भी उसे संभालने की कोशिश करते रहे। तब तक बदमाश घर पर ही मौजूद रहा इसके बाद वह बाहर आया तो वहां मौजूद लोगों से भी विवाद करने लगा।

नाबालिग लड़की के बाल पकड़कर उसे सड़क पर घुमाता रहा। ओंकार तिवारी के हाथ में बड़ा गंडासा था। खून से लथपथ नाबालिग लड़की को सड़क पर साथ ले जा रहा था। गुढ़ियारी के लोग डरकर किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।

लगभग 1 से डेढ़ घंटे तक यह खतरनाक हालात सड़क पर बने रहे। जब कुछ लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने ओंकार तिवारी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके शरीर पर गहरे जख्म हुए हैं और खून भी काफी बह गया है जिसके चलते बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। रीता के भाई की रिपोर्ट पर से गुढ़ियारी पुलिस के द्वारा आरोपी ओंकार तिवारी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।