सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर शहनवाज प्रधान का कल रात मुंबई में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। वे 58 साल के थे और एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान जा चुकी थी। शहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार आज मुंबई के मजगांव में किया जाएगा।
आपको बता दें कि मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर में ‘गुड्डू भैया’ के ससुर का किरदार शहनवाज ने निभाया था। उनका पुलिस अफसर परशुराम गुप्ता का कैरेक्टर वेब सीरीज में काफी अहम था। एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ भी शहनवाज के काफी सीन वेब सीरीज में इस्तेमाल किए गए थे। मिर्जापुर 3 की तैयारी में भी शहनवाज शामिल थे। इसकी शूटिंग शुरू कर चुके थे। फैंटम फिल्म में हरीफ के उनके किरदार को देख आतंकी हाफिज सईद भी घबरा गया था और पाकिस्तान में इस फिल्म के प्रदर्शन को रोक दिया गया था।
जिनकी एक्टिंग से घबराया था हाफिज सईद 🛑 रायपुर निवासी एक्टर शहनवाज का हार्ट अटैक से निधन 🛑 वेब सीरिज मिर्जापुर में गुड्डू भाई के ससुर सहित निभाए अनेक जीवंत किरदार