SP साहब..‼️मैं चंदा हूं, हमारी जान बचा लो, लव मैरीज की है घरवाले मार डालेंगे, भागे भागे फिर रहे हैं हम दोनों 🛑

<em>SP साहब..‼️मैं चंदा हूं, हमारी जान बचा लो, लव मैरीज की है घरवाले मार डालेंगे, भागे भागे फिर रहे हैं हम दोनों 🛑</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 17 फरवरी। धमकी मिलने के बाद यह जोडा़ सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचा है। चंदा ने एसपी को बताया कि लव मैरीज करने के बाद घरवाले लगातार जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं, हमारी जान बचा लीजिए।
मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ तहसील के वार्ड-1 निवासी 23 वर्षीय युवती ने इसी क्षेत्र के वार्ड-11 निवासी युवक से लव मैरिज कर ली है। शादी की सूचना मिलने पर युवती के परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी तो प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित चंदा ने बताया कि वह रतनगढ़ के वार्ड 11 निवासी युवक भवानी शंकर के साथ कॉलेज में पढ़ती थी। इसी दौरान दोनों में जान पहचान हुई, जो दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई। चंदा ने बताया कि 3 साल पहले उसने अपने घरवालों को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में बताया था लेकिन घरवालों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। घरवाले उसकी शादी किसी दूसरी जगह करना चाहते थे। 30 जनवरी 2023 को चंदा ने अपना घर छोड़ दिया और प्रेमी के साथ भाग वह दिल्ली आर्य समाज पहुंची और यहीं दोनों ने शादी कर ली। दोनों लव मैरिज कर चूरु पहुंचे, जहां चंदा ने अपनी शादी के बारे में परिवार के लोगों को कॉल कर के बताया तो चंदा के मामा और मामा के लड़के ने चंदा और भवानी शंकर को जान से मारने की धमकी दी है।