सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 14 फरवरी। छत्तीसगढ़ में महिला और बाल विकास विभाग ने आदेश जारी कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को तत्काल हड़ताल करने कहा है। जारी आदेश में बताया गया है कि आंदोलन खत्म न करने पर कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब हो कि इस आदेश के तहत रायपुर जिला स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर बातचीत करने और हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया है।

आपको बता दें कि 10 बिंदुओं पर जारी इस आदेश में उल्लेख है कि अगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल पर अडिग रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए, साथ ही उनके मानदेय भुगतान को रोकने का भी निर्देश दिया गया है।
महिला बाल विकास विभाग की तरफ से सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश जारी कर हड़ताल के संदर्भ में कड़े फैसले लेने के निर्देश दे दिए गए हैं।