CG न्यूज़ ब्रेकिंग : जादू-टोना करने के शक में हत्या कर शव फेंका तालाब के किनारे की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

CG न्यूज़ ब्रेकिंग : जादू-टोना करने के शक में हत्या कर शव फेंका तालाब के किनारे की हत्या, आरोपित गिरफ्तार


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेट 13 फरवरी। घर में जादू-टोना करने के शक में आरोपित ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को तालाब किनारे फेक दिया था। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बोरई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को सूचना मिली कि ग्राम लिखमा में मौलवी तालाब के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मृतक की शिनाख्ती के बाद शव का पंचनामा कार्रवाई कर अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में डाक्टर द्वारा हत्या की पुष्टि किए जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर पतसाजी में जुटी हुई थी। मृतक शान्तु राम समरथ के गले में किसी रस्सी नुमा वस्तु से गला घोटना जैसा गहरा चिन्ह मिला था। हत्यारा को पकड़ने थाना बोराई स्टाफ एवं थाना सिहावा के संयुक्त टीम ने संदिग्धों से पूछताछ की। शंका के आधार पर आरोपित सदाराम 32 वर्ष लिखमा से कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो आरोपित ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपित सदाराम ने पुलिस को बताया कि मृतक शान्तुराम समरथ पर उसे जादू टोना करने का शक था। ऐसे में आरोपित ने घर में रखे कृषि हल की रस्सी से गला दबाया था । मरने के बाद शव को तालाब के पास फेक दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपित को पकड़ने में थाना बोराई के निरीक्षक युगल किशोर नाग, प्रधान आरक्षक शिवशंकर ठाकुर, सौरभ पटेल, आरक्षक प्रमोद गाहडे, यतीश जुर्री, केशव मुरारी सोरी, जितेन्द्र कोर्राम, पुनसिंह साहू, कुबेर जुर्री, टिकेश्वर मरकाम, गुलशन ध्रुव, प्रदीप देव किशन सोनकर एवं थाना सिहावा के प्रधान आरक्षक दीनू मारकंडे, आरक्षक सुरेन्द्र डडसेना का सराहनीय योगदान रहा।